अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- सद्दरपुर। अलीगंज थाना क्षेत्र की युवती को शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुसहां निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद अनवर एक युवती को शादी का झांसा देकर काफी समय से दुराचार करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर उसने इन्कार कर दिया। बीते शनिवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...