जौनपुर, जून 11 -- बदलापुर। शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपी को बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामजानकी मंदिर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि बीते माह एक गांव की पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगायी थी कि सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के बैंतीकला निवासी सुरेश ने शादी का झांसा देकर दुराचार किया था। केस दर्ज कर तलाश की जा रही थी। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना का आरोपी तिराहे के पास खड़ा है और कहीं भागने के फिराक में है। मौके पर एसआई ओमप्रकाश पांडेय को भेजा गया। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...