बलिया, अगस्त 5 -- बांसडीहरोड। इलाके के छाता निवासी मीरा पत्नी राजकुमार नट को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी महिला का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि 29 जुलाई को आरोपी ने रोहुआं निवासी मानती को झाड़फूंक करने का झांसा देकर सोने-चांदी का आभूषण लेकर फरार हो गयी। इसकी शिकायत मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि के सहारे उसकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...