फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सायबर ठगों का नेटवर्क फैलता ही जा रहा है।अब एक किसान को झांसा देकर 9 लाख52 हजार से अधिक रुपये ठग लिये गये। किसान को जब इसका अहसास हुआ तो उसने सायबर थाने में शिकायत की। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजेपुर थाने के चाचूपुर गांव निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक एप से पिछले कई दिनों से मैसेज के माध्यम से आनलाइन टास्क पूरा करने और घर बैठे आनलाइन जाब करके पैसा कमाने के आफर आ रहे थे जिस पर मेरी ओर से 15 मार्च को चेट की गयी जिसमें मीननाक्षी की ओर से बताया गया कि वह लोग एक कंपनी के लिए काम करते हैं। इसमें फीडबैक देना हैऔर उसके बदले में मुझे कमीशन मिलेगा। इसके बाद मैने द्वारा उनके द्वारा बतायी गयी साइट पर रजिस्टे्रशन कर लिया। रजिस्ट्रेशन के पचात उनके द्वारा बतायी ...