लखनऊ, अक्टूबर 13 -- 18 फीसद मुनाफे का झांसा देकर कानपुर चमनगंज के व्यवसायी एजाज मोईन ओवैसी और उसके दोस्त ने एनआरआई से 1.29 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित ने व्यवसायी के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक हुसैनगंज निवासी प्रो. सऊद उल वृंदावन कालोनी सेक्टर छह स्थित द सिटी स्कूल के डायरेक्टर हैं। सऊद ने बताया कि स्कूल के चेयरमैन स्वीडन के रहने वाले सवालेह हसन अंसारी हैं। सवालेह और उनकी बीच अच्छी बातचीत होती है। जून 2019 में सवालेह लकनऊ आए थे। कानपुर निवासी व्यवसायी एजाज भी हम दोनों के परिचित हैं। एजाज अकसर स्कूल आता और चेयरमैन से मिलता था। सऊद ने बताया कि एजाज के परिचित गुलरेज सब्जी के व्यवसायी हैं। वह भी उस दौरान एजाज के साथ आते थे। उन्होंने बताया था कि विदेशों में उनकी सप्लाई होती है। गुलरेज औ...