जहानाबाद, जून 28 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी थाना क्षेत्र से झांसा देकर अगवा की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया। शनिवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से इसकी पुष्टि की गई। बताया गया है कि 25 जून को घोसी थाने में एक आवेदन दिया गया था जिसमें लड़की के अभिभावक ने नाबालिक पुत्री को झांसा देकर अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान तेज की गई। शुक्रवार को अगवा लड़की को सकुशल बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...