बस्ती, अगस्त 17 -- देईसांड़। घुघसा गांव में कूड़े के ढेर में बैठे सर्प ने एक युवती को डंस लिया। इस दौरान हालत बिगड़ने पर परिजन पीएससी बनकटी में भर्ती कराया। फार्मासिट पीसी पांडेय ने देर शाम तक इलाज के बाद घर भेज दिया। लालगंज थानाक्षेत्र के घुघसा गाव निवासी नेबूलाल गुप्ता की 24 वर्षीय बेटी रेखा शुक्रवार दोपहर 12 बजे मकान के सामने झांड़ू लगा रही थी। इस दौरान कूड़े के ढेर में बैठे सांप ने अंगुली में डंस लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...