लखीसराय, सितम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के गया रेलवे लाइन पचना रोड स्थित झांझरिया अंडरपास की जर्जर स्थिति से स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वार्ड संख्या 18 की पार्षद नीरा देवी ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर अंडरपास की समस्या के समाधान की मांग की है। पार्षद ने बताया कि अंडरपास में दो पुल बने हुए हैं, जिन्हें आरसीडी विभाग द्वारा गड्ढा कर ढलाई कर दिया गया है। हल्की बारिश होते ही पुल में पानी जमा हो जाता है और अधिक वर्षा के समय करीब 300 फीट तक पानी का तेज बहाव रहता है। इससे आमजन को तीन से चार महीने भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है। खासकर स्कूली बच्चों को पानी पार करने या फिर रेलवे ट्रैक से होकर गुजरना पड़ता है, जो हमेशा खतरे से भरा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से लगभग 18 से अधिक गांवों का आवागमन होता है। बा...