लखनऊ, जुलाई 8 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झांगुर बाबा को लेकर बयान देते हुए कहा कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण रैकेट की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी जलालउद्दीन उर्फ ​​झांगुर बाबा की गतिविधियां समाज विरोधी होने के साथ-साथ राष्ट्र विरोधी भी थीं। राज्य सरकार कानून-व्यवस्था के संबंध में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी और बहन-बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपी और उसके गिरोह के सदस्यों की संपत्ति जब्त की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आ...