हापुड़, अगस्त 18 -- कस्बे में शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रात को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने के बाद लोगों ने पूजा अर्चना कर अपना व्रत खोला। वहीं मंदिरों के बाहर पुलिस सुरक्षा चाक चौबंद रही। आदित्य ने कहा कि विशेष रूप से आकर्षक सजी झांकियों के संचालकों को भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी की शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर मनोज शर्मा, दीपक, विष्णु, मोंटी कुमार, सूरज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...