सहरसा, नवम्बर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित किलकारी बिहार बाल भवन, सहरसा में बाल दिवस पर चल रहे बाल उमंग पखवाड़ा मे शुक्रवार को विविध रंगों, संस्कृति और सृजनशीलता से भरपूर भव्य झांकी का आयोजन किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र मुख्य अतिथि के रूप में विशेष तौर पर आमंत्रित रहे। बच्चों ने भव्य स्वागत नृत्य एवं पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत कर संस्कृति की झलक को जीवंत कर दिया।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों के साथ झांकी को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता, अनुशासन, सजावट और प्रस्तुतियों की प्रशंसा किया ।उन्होंने कहा की किलकारी द्वारा बच्चों को कला, संस्कृति और शिक्षा से जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय है। बच्चों की प्रतिभा और उनकी सीखने की इच्छा झांकी में स्पष्ट रूप से ...