बरेली, दिसम्बर 21 -- धार्मिक कार्यक्रमों में झांकी करने वाली किशोरी को दो साथी बहलाकर ले गए और नशा देकर रेप की कोशिश की। इस मामले में सीबीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। सुभाषनगर की युवती ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन धार्मिक कार्यक्रमों में झांकी का काम करती है। गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे सीबीगंज के बादशाहनगर गांव निवासी विशाल ने कार्यक्रम के बहाने उसे सीबीगंज बुलाया और अपने साथी टेंपो के साथ टेंपो से फतेहगंज पश्चिमी में कार्यक्रम बताया। फिर उसके फोन नहीं उठाने की बात कहकर ऑटो से अपने घर बादशाहनगर लेकर पहुंचा। आरोप है कि वहां दोनों ने उनकी बहन से छेड़छाड़ की और नशीला पदार्थ देकर रेप की कोशिश की। मगर किसी तरह किशोरी घर से निकल भागी। इसी बीच वे लोग उसे तलाशते हुए पहुंचे तो वह बदहवास हालत में एक खेत में खड़ी मिल...