सीतापुर, अगस्त 6 -- सीतापुर। देवरहापीठाधीश्वर श्री श्री 1008 अनंत श्री विभूषित बाल योगी जी महाराज निर्देशक राष्ट्र गुरु देवराहा सरकार संस्थान राष्ट्र मंगल दल, राष्ट्र धर्माचार्य महासंघ, सदस्य हिंदू धर्म सहायक भारत सरकार रेलवे बोर्ड रेड क्रॉसराष्ट्र द्वारा मंगलवार को गुरु देवरहा सरकार तपोस्थली सिद्ध पीठ तीरथवर अष्टम बैकुंठ नैमिषारण्य मे बाबा के सिद्ध तपोस्थली पर स्थित स्वयंभुव देवारहेश्वर महादेव जी का महाभिषेक महा सिंगार विविध झांकियां के साथ बारात निकली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...