मिर्जापुर, फरवरी 28 -- विंध्याचल । श्री विंधेश्वर महादेव समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकाली गई। शिव बारात मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर से निकलकर सदर बाजार कोतवाली गली, बरतर तिराहा,बंगाली तिराहा ,बावली चौराहा स्टेट बैंक चौराहा राम जानकी मंदिर चामुंडा देवी पश्चिम मुहाल होते हुए पुन मंदिर परिसर के समीप पहुंचने पर बारात का भव्य स्वागत किया गया। डीजे शाहनाई की धुन पर शिव भक्त नृत्य करते चल रहे थे। बारात के आगे-आगे हाथी, घोड़े,डीजे ढोल ताशे एवं भक्त पताका लहराते हुए चल रहे थे। एक से बढ़कर एक झांकियों का आकर्षण देख लोग ठगे रह गए। बारात के दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। बारात में राना मिश्रा, राम पाठक, अकितेश मिश्रा, चंदन उपाध्याय, शक्ति भंडारी, प्रदुम पाडेय, अमन उपाध्याय, आशुतोष पाठक सहित बड़ी संख्या में शिव भ...