जहानाबाद, जून 8 -- अरवल, निज संवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के धर्मपुर टोला झरी बीघा में करंट लगने से 50 वर्षीया सीतबीया देवी की मृत्यु हो गई। करंट से मृत्यु के बाद परिजनों के द्वारा थाना को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही कुर्था थाने के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस लाये। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर उमेश प्रसाद के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले मृतक के परिजन के आवेदन पर कुरथा थाने में यूड़ी केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...