धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद झरिया, हिन्दुस्तान टीम। झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित रतनजी भगवान जी पेट्रोल पंप के समीप हुई दिनदहाड़े हत्या में मृतक प्रेम कुमार उर्फ प्रेम यादव (20 वर्ष) के पिता सारण (छपरा) मकेर के फुलवरिया निवासी सुनील राय ने झरिया थाने में आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी छपरा के रहने वाले हैं। आवेदन में सुनील राय ने मकेर की फुलवरिया पंचायत के मुखिया पति सह स्व दरोगा राय के पुत्र बड़ाई राय (वराई राय) और वीरेंद्र राय पर सुपारी देकर पुत्र की हत्या कराने का आरोप लगाया है। कतरास मोड़ के पास बाइक सवार तीन हमलावरों ने मंगलवार की दोपहर सवा तीन बजे होटल से खाना खाकर सड़क पर निकले प्रेम यादव के सिर में गोली मार दी थी। पुलिस ने घनुडीह ओपी क्षेत्र में तिसरा-बलियापुर रोड के पास झाड़ी से शूटरों की बाइक लावारिस अवस्थ...