धनबाद, नवम्बर 13 -- झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप रहने वाले शिक्षक विक्रम यादव की बाईक संख्या जेएच 10 बीडब्लू 2393 बुधवार की दोपहर चोरी हो गई। पीड़ित विक्रम यादव ने झरिया थाना में शिकायत की है। पुलिस को बताया कि उक्त बाइक मेरे मित्र संदीप साव की है। झरिया बस स्टैंड स्थित कोचिंग सेंटर के नीचे बाईक खड़ी कर थोड़ी देर के लिए मेन रोड गया था। लौटा तो बाईक गायब थी। पुलिस कोचिंग सेंटर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...