धनबाद, अक्टूबर 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड के समीप रविवार की शाम को भागाबांध के कशियाटांड़ निवासी लालू गोप और उनकी पत्नी माधुरी देवी (50) से दो युवकों ने डेढ़ लाख के सोने के जेवर व 20 हजार रुपये नकद ठग लिए। पीड़ित ने घटना के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया। आस-पास के लोग पहुंचे। पुलिस ने भी मौके पर आकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली। मातृ सदन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस फुटेज को अपने साथ ले गई। पीड़िता माधुरी देवी ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपनी बेटी का इलाज झरिया मातृ सदन में करा रही थी। चाय लाने के लिए चार नंबर मोड़ गई थी, लौटी तो दो युवक उनके सामने आए कहा कि तुम बहुत कष्ट में हो, तुम्हारे दो पुत्र हैं। तुम्हारे घर बड़ी विपत्ति आने वाली है। यह सुनकर महिला घबरा गई। युवक ने कह...