धनबाद, दिसम्बर 16 -- झरिया। झरिया मेन रोड स्थित लाइफ लाइन के समीप रविवार की रात दो सांडों ने जमकर उत्पात मचाया। सांड ने सड़क किनारे खड़े एक माल वाहक वाहन को 10 फीट दूरी पर धकेल दिया। इसके बाद भी सांडों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। एक गोदाम के बाहर फुटपाथ में रखें प्याज और आलू के बोरा को उलट कर प्याज और आलू खाने लगे। कई लोगों ने सांडों को हटाने की कोशिश की। इससे पूर्व सांड के हमले से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...