धनबाद, फरवरी 19 -- झरिया। झरिया बिजली विभाग की ओर से बुधवार को बाटा मोड़ पर एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसके अलावा शिमलाबहाल बस्ती में भी ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गई है। यहां के लोग लंबे समय से ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे थे। बीसीसीएल की बिजली पर लोग निर्भर थे। अब यहां झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का ट्रांसफार्मर भी लग गया है। ट्रांसफार्मर लगने से लोगों में काफी खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...