धनबाद, अगस्त 3 -- झरिया। सावन माह पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से तीन अगस्त को बाल कांवर यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बाल कांवर यात्रा झरिया हेटलीबांध स्थित बालिका विद्या मंदिर पुराना भवन से शुरू होगी, जो बोलबम का नारा लगाते हुए धर्मशाला रोड़, चिल्ड्रेन पार्क होते हुए लाल बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचेगी। जहां बाल कांवरिया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के पांच साल से 13 साल के बच्चे भाग लेंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...