धनबाद, दिसम्बर 10 -- झरिया। झरिया पोद्दारपाड़ा निवासी व व्यवसायी प्रमोद वर्मा की मां फोना देवी (76) का निधन सोमवार की रात रांची स्थित एक निजी अस्पातल में इलाज के दौरान हो गया। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहीं थीं। फोना देवी अपने पीछे छह पुत्र प्रदीप वर्मा, कुलदीप वर्मा, संदीप वर्मा, विनोद वर्मा, प्रमोद वर्मा, राजेश वर्मा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गईं है। मंगलवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर किया गया। मुखाग्नि छोटे पुत्र राजेश वर्मा ने दी। अंतिम यात्रा में भाजपा नेता विष्णु त्रिपाठी, संदीप जैन, रतन गोप, परमेश्वर स्वर्णकार, अशोक वर्मा, विजय साव, दीपू साव, मुरारी गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...