धनबाद, जनवरी 12 -- बरोरा, प्रतिनिधि। ब्लॉक दो क्षेत्र जाने के क्रम में रविवार को बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी कार्यालय के समीप हीरक रोड पर झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह, वर्तमान विधायक रागीनी सिंह, जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम का जोरदार स्वागत उनके समर्थकों ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव सह बरोरा कल्याण समिति सदस्य मंगल हेंब्रम ने किया। मौके पर गणेश सिंह, चन्द्र देव मिश्रा, काजल कुमार चौबे, प्रताप सिंह, सूरज बलि साव, महेश श्रीवास्तव, बलिराम पांडे, डीसी देशवाली, विष्णु कुमार, मथुरा पासवान, अमृत बेलदार, मुकेश दास, कृष्णा कुमार चौहान, सोनू कुमार सिंह, विजय चौहान, सुभाष कुम्हार, अमित कुमार तिवारी, प्रमेंद्र कुमार, निखिलेश रविदास, नरेश नोनिया, शिवशंकर रजवार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...