धनबाद, जुलाई 9 -- झरिया, प्रतिनिधि। डिगवाडीह कॉर्मेल स्कूल की छात्रा व झरिया की बेटी आंचल कानोडिया ने मई 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए )की परीक्षा में का फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। बेटिया की इस सफलता से पूरा परिवार खुश है। पिता मोहन कानोडिया व्यवसाई है। जबकि माता सीमा कानोडिया गृहणी है। आंचल अपने इस सफलता का श्रेया अपने माता पिता व गुरुजन को देती है। कहती है कि कि इंसान लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। आंचल के इस सफलता से झरिया पोद्दार पाड़ा के लोगों में हर्ष है। लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...