धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) में कर्मचारी से लेकर एमडी तक के जाली हस्ताक्षर का मामला सामने आया। विभागीय जांच में यह खुलासा हुआ है। इसके बाद एमडी रविराज शर्मा ने मामले को गंभीरता लेकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। पत्नी ने पति पर लगाया गंभीर आरोप झमाडा कर्मी की पत्नी सोनी सिंह ने अपने पति वीर बहादुर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए निगरानी विभाग से की शिकायत की थी। जांच के लिए विभाग ने झमाडा प्रबंधन को लिखा। झमाडा सचिव ने शिकायतकर्ता को पत्राचार कर बुलाया। इसमें सोनी सिंह ने उपस्थित होकर लिखित में कहा कि उन्होंने पति वीर बहादुर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है, जो आरोप हैं, वह बेबुनियाद है। विभाग का ही कोई कर्मचारी है, जिसने जाली हस्ताक्षर ...