धनबाद, फरवरी 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ बस्ती के समीप गुरूवार की सुबह झामाडा पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद हो गया। सूचना पाकर झमाडा के अधिकारी व कर्मी पहुंचे और जांच पड़ताल की। तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। बताया जाता है कि उक्त पाइप लाइन से सिजुआ, कतरास, छाताबाद, अंगारपथरा, तेतुलमारी, पांडेडीह, जोगता आदि स्थानों में जलापूर्ति की जाती है। झमाडा के अधिकारी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पाइप की मरम्मत कार्य शुरू कर दी गयी है। शीघ्र ही इलाके में जलापूर्ति समान्य कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...