चतरा, अप्रैल 14 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में सोमवार को गरज मलक के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगो को गर्मी से राहत दी। सोमवार को सुबह से मौसम में परिवर्तन आ गया था और दिनभर मौसम सुहाना रहा। दोपहर में कुछ देर झमाझम बारिश होने के बाद बारिश रूक गयी। वर्षा होने से उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत मिली है परंतु वर्षा होने और तेज हवा चलने से आम और महुआ का फल को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बारिश के पानी से साग-सब्जी के फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...