रांची, जुलाई 10 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार की रात हुई तेज बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में कई कच्चे घरों में पानी भर गया और कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं हैं। वहीं, मुरी स्थित स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार शाम चार बजे नदी का जलस्तर 235.140 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का स्तर (आरएल) 231.000 मीटर है। यानी नदी में चार मीटर से अधिक पानी बह रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरा और बढ़ गया है। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। नालियां ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही हैं, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। ग...