पाकुड़, जुलाई 18 -- पाकुड़िया। प्रखंड के अधिकांश गांवों में शुक्रवार को कड़कती बिजली के बीच मूसलाधार बरसात हुई। जिससे सामान्य दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई। बरसात से पूर्व आसमान काले बादलों से ढंक चुका था। भीषण गर्जना और लगातार चमकती बिजली से आम जन सहमे हुए दिखे। इधर बरसात से किसानों के खेतों में लबालब पानी भर चुका है। जिसपर हल बैलों एवं ट्रैक्टरों से जुताई के उपरांत धनरोपनी जोर शोर से होने लगी है। वहीं अनेकों जगह धनरोपनी खत्म भी हो चुकी है। इधर मूसलाधार बरसात से अधिकाश जगह नाले जाम रहने एवं इनकी सफाई न हो पाने के कारण गंदा पानी नालियों के बजाय सड़को पर बह रहा है। वहीं निचले स्थलों पर जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर शुक्रवार को होनेवाले साप्ताहिक खरौनी हाट मूसलाधार बरसात से पूरी तरह प्रभावित हुई। हटिया में आम जनों ...