सीतामढ़ी, अप्रैल 28 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। जिले के अधिकांश हिस्सों में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि सुबह में तेज धूप निकलने से लोग गर्मी से परेशान रहे। मौसम विभाग के जारी एडवाजरी के अनुसार शाम में अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। घने काले बादल छाने लगे। साथ ही हवा भी रफ्तार पकड़ने लगी। जिले के सुरसंड, बाजपट्टी, बथनाहा, नानपुर, बोखड़ा, बेलसंड, परसौनी, रून्नीसैदपुर में बारिश शाम से ही तेज हवा के साथ होने लगी। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में औसतन 16 एमएम बारिश दर्ज की गई। रविवार का अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शनिवा...