कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर, संवाददाता जल निकासी का पुख्ता प्रबंध न होने का खामियाजा शहर के लोग भुगत रहे हैं। शनिवार को झमाझम बारिश से कई मोहल्लों में पानी भर गया। घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया तो लोग खफा हो गए। सरकारी दफ्तरों के परिसर में भी पानी घुस गया। बारिश के बीच जल निकासी के लिए नगर पालिका के कर्मचारी परेशान रहे। शनिवार की सुबह से ही काले बादल छा गए थे। करीब साढ़े 11 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश एक घंटे तक हुई। रफ्तार में पानी गिरने से जिला मुख्यालय अस्त-व्यस्त हो गया। नया नगर, कर्बला के समीप, बड़ी मस्जिद के समीप, एसबीआई बैंक की गली के अलावा कटरा नगर, चक नगर के कई मोहल्लों में पानी भर गया। यही हाल नगर पालिका से जुड़े गांवों का रहा। गलियों में घुटनों तक पानी भरा रहा। घरों के भीतर भी पानी चला गया था। बारिश के बीच ही घरों में पानी जाने ल...