बहराइच, अगस्त 3 -- सुबह 10 बजे से तेज बारिश से सड़के जलमग्न किसानों को राहत, धान की फसल सूख रही थी बहराइच। रविवार सुबह 10 बजे से हो रही बूंदाबांदी दोपहर आते आते झमाझम बरसात हो गई। बारिश से शहर के कई इलाकों में गलियां उफना गईं। ग्रामीण इलाकों में बत्ती गुल रही। शाम चार बजे तक बूंदाबादी का सिलसिला चलता रहा। बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है। किसान जगदीश जायसवाल, शिवनंदन,रियाज, मनोज ने बताया कि बारिश से गन्ना,केला, मक्का व धान की फसलों को फायदा हुआ है। बारिश न होने पर किसान पंपिंग सेट से फसलों के सिंचाई करने पर मजबूर थे। आर्थिक तौर पर कमजोर किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहें थे। बाबागंज संवाद के मुताबिक जिले में बारिश ने किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान ला दी है। बाबाकुट्टी,चर्दा,जमोग,अगैय्या, सोरहिया, आदि इलाके में कई दिनों से पा...