लखीसराय, जून 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय शहर में बुधवार की दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश ने जहां मौसम में ठंडक घोल दी, वहीं शहरवासियों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक हुई लगातार बारिश ने नगर क्षेत्र की सड़कों और गलियों को कीचड़ और पानी से लबालब कर दिया। बारिश के बाद शहीद द्वार, वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12 सहित अन्य कई वार्डों में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। गलियों में भरे पानी और कीचड़ के कारण स्थानीय लोगों को आना-जाना मुश्किल हो गया। कई जगहों पर नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा जिससे स्थिति और भी बदतर हो गई। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बरसात शुरू होते ही हर साल यही स्थिति बनती है लेकिन न तो जल निकासी की व्यवस्था की जाती है और न ही नालियों की समय पर सफ...