हापुड़, जुलाई 29 -- हापुड़ का मौसम मंगलवार की सुबह अचानक बदल गया। आसमान में घने काले बादल छा गए और करीब घंटेभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। लेकिन झमाझम बारिश ने मुख्य सड़कों, बाजारों और गली-मोहल्लों में जलभराव कर दिया। ऐसे में कई वाहन पानी में फंस गए। लोगों का आवागमन बाधित रहा। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले तीन दिन से हापुड़ का मौसम साफ था। दिन में तेज धूप खिल रही थी और लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। सूरज ढलने के बाद भी उमस से लोगों का हाल बेहाल था। लेकिन मंगलवार की सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाने लगे। सुबह करीब दस बजे से बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इसके कुछ देर बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक...