कटिहार, अगस्त 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में गुरुवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला-बदला नजर आया। आसमान में दिनभर 90 फीसदी तक बादल छाए रहे। वहीं शाम होते ही शहर में झमाझम बारिश हुई है। ठंडी पूर्वोत्तर हवाएं 5 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहीं। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो कि बीते दिनों की तुलना में स्थिर है। वहीं देर रात तक जिले के अलग-अलग हिस्सों में 9.6 से लेकर 21 मिमी तक बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे खेती-किसानी पर सीधा असर पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आसमान में 80 फीसदी से अधिक बादल छाए रहने की स्थिति बनी रहेगी और पूर्वोत्तर हवाओं के प्रवाह में कमी आएगी। किसानों के लिए सलाह क...