बक्सर, अक्टूबर 31 -- नगर की गलियों व सड़कों पर कीचड़ से लोगों की बढ़ गई परेशानी शहर में लगे जल-जमाव व कीचड़ को बनाया जा रहा चुनावी मुद्दा फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की सूरत ही बिगाड़ कर रख दी है। नगर की मुख्य सड़कों से लेकर गली व मुहल्लों की सड़कों पर भी जल-जमाव की स्थिति बन गई है। सबसे ज्यादा परेशानी स्टेशन रोड के लोग झेल रहे हैं। उन्हें जगह-जगह जल-जमाव का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से वाहन चालक भी खासे परेशान हैं। सड़क पर पानी चढ़ने से उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं लग पा रहा है, ऐसे में हल्के वाहन पलट जा रहे हैं। वाहनों के पलटने से लोग हादसे के शिकार भी हो रहे हैं। शहर के स्टेशन रोड में शीलकुटवा बस्ती, विष्णु मंदिर से निकला बायपास रोड, लालगंज कड़बी, प्रखंड मुख्यालय के सामने, महर...