सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- शिवहर , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लंबे इंतजार के बाद रविवार को मौसम मेहरबान हुआ। शनिवार की रात से ही मानसून के सक्रिय होने से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। रविवार की सुबह से ही आकाश में बादल छाया तथा दिनभर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश शुरू होते ही किसानों के चेहरों मुस्कान आ गई। वही धान के पौधों में हरियाली छा गई। सुबह से ही रुक रुक कर कभी झमाझम तो कभी रिमझिम फुहार का दौर जारी रहा। अच्छी बारिश होने के साथ ही धान के खेतों में पानी लग गया है। जिससे किसान काफी प्रसन्न है। इधर बारिश शुरू होने के साथ ही शिवहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव एवं कीचड़ की स्थिति कायम हो गई है। शिवहर नगर के विभिन्न पथो में जल जमाव एवं कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क प...