रामपुर, अक्टूबर 8 -- मंगलवार की सुबह से हुई झमाझम बारिश की वजह से धान की फसल में दो दो फिट तक पानी खड़ा हो गया है। किसानों ने तेज हवाओं और बारिश से नुकसान होना बताया है। सुबह चार बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जोकि सुबह से लेकर दोपहर ग्यारह बजे तक जारी रही। इस बारिश से धान की फसलें पानी से लबालब हो गईं और निचले खेतों में जहां दो दो फिट तक पानी भर गया। वहीं, तेज हवाओं के साथ धान की फसलें खेतों में बिस्तर की तरह बिछ गई। बारिश के दौरान खेतों तक पहुंचे किसानों ने जलभग्न फसलों से पानी निकासी का बंदोबस्त किया और नुकसान का आंकलन किया। किसानों ने बताया कि तेज हवा और बारिश से धान की फसल काफी प्रभावित हुई है। खड़ी फसल गिरने के कारण उन्हें नुकसान की आशंका है।उधर, झमाझम बारिश के दौरान नगर की सड़के तालाब में तब्दील हो गईं। बारिश का पानी ...