कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- झमाझम बारिश होने से मंगलवार को गर्मी से राहत मिली। साथ ही धान की फसलों के लिए ये बारिश रामबाण रही। दुर्गा पंडालों में जरूर बारिश की वजह से अव्यवस्था फैल गई है। बारिश की वजह से दुर्गा पंडालों की सूरत बिगड़ चुकी है। मंगलवार की दोपहर को अचानक मौसम खराब हुआ। बारिश की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन मौसम ने ऐसा तेवर दिखाया कि दुर्गा पंडाल के आयोजकों की नींद उड़ गई। हवा के साथ हुई बारिश की वजह से दुर्गा पंडाल पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया। टेंट आदि का सामान भीग गया। पंडालों में पानी भर गया। आयोजक बारिश थमने के बाद दोबारा किसी तरह पंडाल को सजाने में परेशान रहे। पानी निकालने के लिए युवाओं की टोली जुटी रही। बारिश से लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से निजात मिली है, वहीं धान की फसलों को भी काफी फायदा मिला है। कुछ किसानों को नुकसान भी हु...