सोनभद्र, जुलाई 4 -- अनपरा,संवाददाता। रिहन्द जलाशय के कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश का असर दिखने लगा है। बीते 25 जून से जलाशय के जलस्तर में शुरू हुई वृद्धि जुलाई के पहले सप्ताह में जारी है। रिहन्द जलविद्युत गृह की मशीनों को लगातार चला कर उत्पादन करने के बावजूद बीते आठ दिन में रिहन्द जलाशय के जलस्तर में कुल 3.2 फीट का इजाफा हो चुका है । इस वृद्धि के कारण जलस्तर बीते साल की तुलना में 9.7 फीट अधिक होकर शुक्रवार को 847 फीट पर पहुंच गया है। बीते साल बारिश न होने के कारण चार जुलाई को जलस्तर महज 837.3 फीट रह गया था। मानसून की बारिश जून में शुरू होने का असर रिहन्द और ओबरा जलविद्युत गृहों के उत्पादन पर पड़ा है। जून में न्यूनतम जलस्तर 843.8 फीट के बाद बढ़ना शुरू हो जाने से सिस्टम कंट्रोल ने जून के दूसरे पखवाड़े में लगातार रिहन्द की आधा दर्जन और ओबरा...