जमशेदपुर, जुलाई 15 -- जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं, बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हैं, और सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है, जिन्हें कीचड़ और जलभराव से गुजरकर स्कूल जाना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने 16 जुलाई तक झारखंड के कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिसमें कोल्हान के क्षेत्र भी शामिल हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन में धूप के बाद दोपहर होते ही तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध...