मधुबनी, सितम्बर 17 -- मधुबनी। मंगलवार सुबह करीब चार घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी। आधा दर्जन कॉलनियों और दो दर्जन से अधिक गली-मोहल्लों की सड़कें पानी में डूब गयी। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बरसाती पानी सड़कों और निचले इलाके में घुस गया। कई जगहों पर नालियों का गंदा पानी फैलने से पूरे इलाके में बदबू और गंदगी का माहौल बन गया। बारिश के कारण शहर के बीएनझा कॉलोनी, आदर्शनगर, तिरहुत कॉलोनी, भूप नारायण सिंह कॉलोनी, गदियानी मोहल्ला, गिलेशन मंडी, बाटा चौक, कोतवाली चौक से सिंघानिया चौक जाने वाली सड़क व बस्ती, बाल्मीकि बस्ती समेत कई हिस्सों में लोग घरों में कैद होकर रह गए। प्राइवेट बस स्टैंड परिसर व मिनी बस स्टैंड में भी पानी भर जाने से आमजन की परेशानी कई गुना बढ़ गई। बीएन झा कालनी में संकट और असुविधाओं के बीच लोग दिनभर परेशानियों...