उरई, अक्टूबर 31 -- एट। एट थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बूंदाबादी, झमाझम बारिश व तेज हवा ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में धान की फसल पानी गिरने से बर्बाद हो रही हैं। किसान खेतों में जाकर फसल बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मौसम का रुख अभी भी खराब है। इस समय मटर की भी बुआई हो चुकी है जिसमे मौजा एट सोमई पिरौना, इगुइखुर्द, परैछा, हाजीपुर, चन्दसुवा, सला, जमरोही खुर्द, चमारी, विरगुवा खुर्द, जमरोही कलां गिरथान, पचोखरा, धगुवांकला, अकोड़ी में अधिकांश लोगों ने मटर की बुआई कर भी दी है लेकिन अधिक बारिश होने से मटर का भी बड़ी मात्रा में नुकसान हो चुका है खेतो में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो रही हैं हवाएं तेज चलने से धान की फसल गिर कर खेतो में चिपक गई। अब बाकी किसान गेहूं की बुआई की तैयारी में थे उनका बारिश से खेतों में मिट्टी गीले होने से ...