भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर। रविवार दिन में हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी तरफ शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलजमाव ने लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी। शहर के प्रमुख इलाके भोलानाथ पुल, लोहापट्टी, लोहिया पुल के नीचे, वेरायटी चौक, अलीगंज बौंसी रोड, भीखनपुर आदि इलाकों में भीषण जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासतौर पर पैदल चलने वाले यात्री इस वजह से हलकान दिखे। भोलानाथ पुल अंडरपास में करीब तीन फीट पानी भर जाने की वजह से इससे होकर निकलने वाले वाहन भी बंद हो गये, इसकी वजह से इलाके में जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...