कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में बीते कुछ दिनों से जारी झमाझम बारिश ने बुधवार को विराम ले लिया। आसमान में 70 फीसदी तक बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों में जिले के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। दिन का अधिकतम तापमान करीब 2 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे उमस में इजाफा होगा। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को देर रात हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर 8 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली, लेकिन अगले दिन हवा की रफ्तार में कमी आएगी। लगातार बारिश से खेतों में नमी पर्याप्त उन्होंने बताया कि पिछले दिनों...