संभल, मई 26 -- जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा। सोमवार को सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए हुए थे। करीब नौ बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। जो लगभग एक घंटे तक जारी रही। बारिश की वजह से जगह जगह जलभराव हो गया। ऐसे में लोगों भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर में फिर तेज धूप से गर्मी हो गई। दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीते कुछ दिनों से मौसम करवट बदल रहा है। शनिवार की रात में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई थी। रविवार को दिन में मौसम साफ हो गया। तो लोगों गर्मी का अहसास हुआ। रविवार की रात में अचनाक मौसम फिर बदलने लगा। रात से आसमान में काले बादल छाने लगे। सोमवार की सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। नौ बजे के लगभग तेज बारिश होने लगी। लगभग एक घंटा हुई झमाझम बारिश से ...