भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार को झमाझम बारिश के बीच दर्जनों बार शहरी क्षेत्र के अलग-अलग चौक-चौराहे पर भीषण जाम लगा। तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक लाइट रहने के बाद भी कई बार जाम लगा। दरअसल, बारिश होने के कारण सड़क पर एक भी यातायात की पुलिस नजर नहीं आ रही थी। एकाध नजर भी आ रहे थे तो बारिश के कारण सड़क पर मौजूद नहीं थे। खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक, तातारपुर चौक, डिक्शन मोड़, तिलकामांझी चौक, घंटाघर चौक और लोहिया पुल पर कई बार लोगों को जाम से जूझना पड़ा। यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शहर में जाम नहीं लगे। इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। उधर, तिलकामांझी चौक पर शाम साढ़े पांच से सात बजे तक जाम से लोग हलकान रहे। एक तरफ भारी वर्षा हो रही थी तो दूसरी तरफ चौक पर भयानक जाम था। मोटरसाइकिल सवार, साइकिल सवार व अन्य खुले वाह...