चक्रधरपुर, जुलाई 14 -- गोईलकेरा।झमाझम बारिश के बीच सावन माह के पहले सोमवार झारखंड के दूसरे बाबा धाम के रुप में सुप्रसिद्ध महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, रविवार रात्रि से ही महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की टोली पहुंचने लगी थी। सोमवार तड़के सुबह पुजारी द्वारा रुद्राभिषेक के बाद भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया। इसके बाद कांवरियों की टोली और श्रद्धालुओं के जलाभिषेक का सिलसिला शुरु हो गया। महादेवशाल मंदिर में पैदल कांवरियों की टोली के आलावा ट्रेन और निजी वाहनों से भी बड़ी तदाद में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...