प्रयागराज, जुलाई 26 -- सावन शुक्ल प्रतिपदा के दिन शुक्रवार को झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से शहरियों को भले ही राहत दी, लेकिन जगह-जगह हुए जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम की नाला सफाई के दावे की पोल भी खुल गई। शहर के कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गईं। निरंजन डॉटपुल के नीचे तो परंपरागत रूप से जलभराव हुआ ही, लेकिन कई मोहल्लों की सड़कों पर पानी भरा दिखाई दिया। जार्जटाउन इलाके में पिछले कुछ सालों से पंप चलाकर पानी को नाले में गिरा दिया जाता है, जिसके कारण बारिश के आधे घंटे के अंदर सड़क खाली हो जाती है, लेकिन इस बार शाम तक सीवाई चिंता मणि रोड, महारानी मोटर्स मार्ग पर आवागमन दूभर हो गया। दोपहिया वाहन अधिक देर तक चलने के कारण बंद हो गए और चार पहिया वाहन को लोगों को धक्का देना पड़ा। लाउदर रोड से बालसन चौराहे की ओर जाना लोगों के लिए...