मधुबनी, जुलाई 23 -- मधुबनी। झमाझम बारिश से मंगलवार को लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद थी। लेकिन उमस कारण गर्मी से राहत नहीं मिली। दिनभर भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे। गर्मी के कारण लोग घरों में एसी ,कूलर और पंखा से दिनभर चिपके रहे। दोपहर बाद झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। बारिश से किसानों को फायदा हुआ। खासकर धान और सब्जी उत्पादक किसानों अधिक राहत मिली है। बारिश के बाद शहर के कई सड़कों पर जलजमाव हो गया। इससे शाम में बाजार करने निकले लोगों को परेशानी हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। 23 जुलाई तक के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि जिले में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है। घंटों बाधित ...